Search

4 दशक के ऐतिहासिक नवधा रामायण के मंच में शामिल होने का मौका मिला : कमलेश जांगड़े 

4 दशक के ऐतिहासिक नवधा रामायण के मंच में शामिल होने का मौका मिला : कमलेश जांगड़े 

पामगढ ।

ग्राम मेउ में आयोजित श्रीअखण्ड नवधा रामायण-2024 के सातवे दिन रविवार क़ो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े, मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा, मनोहर शास्त्री, संतोष लहरे, सुखराम मधुकर, मनोबल जाहिरे, गौरव तिवारी, प्रमोद अनंत, धीरेन्द्र योगी सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस मौके पर शामिल हुए।

श्री अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन 3 नवम्बर से 13 नवम्बर 2024 तक आयोजन किया जा रहा है।

नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष गंगाधर साहू औऱ संरक्षक कौशल प्रसाद गौरहा ने ग्रामवासियों की ओर से नवधा रामायण मंच औऱ सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृत करने की मांग पत्र सांसद क़ो सौंपा गया. नवधा समिति की मांग क़ो लेकर सांसद जांगड़े ने पूरा करने आश्वासन दिया. ग्राम मेउ में लगातार 40 सालों से नवधा रामायण के आयोजन लेकर सांसद ने ग्राम वासियों क़ो बधाई दिया. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए गौरव की बात है कि 4 दशक के ऐतिहासिक नवधा रामायण के आयोजन के मंच में शामिल होने का मौका मिला. नवधा रामायण के मंच में सांसद कमलेश जांगड़े ने महिलाओं को आंवला नवमी की शुभकामना दी और देवउठनी की अग्रिम बधाई दी।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy