Search

अतुल सुभाष सुसाइड केस से आई एक बड़ी अपडेट, बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी पत्नी और ससुराल वालों को किया गिरफ्तार

अतुल सुभाष सुसाइड केस से आई एक बड़ी अपडेट, बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी पत्नी और ससुराल वालों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। 

इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रहे है की बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से और सास-साले को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों ही अतुल के ससुराल वाले जौनपुर में अपने घर पर ताला लटकाकर रात के अंधेरे में फरार हो गए थे।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की इस सुसाइड केस में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बेंगलुरु पुलिस की ओर से जानकारी मिली है कि पहली आरोपी निकिता सिंघानिया को 14 दिसंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे और तीसरे आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को यूपी के प्रयागराज से पकड़ा गया है। इन तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में देने की मांग की गई, लेकिन कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जब अतुल सुभाष वाले मामले ने जोर पकड़ा तो बेंगलुरु पुलिस जांच के लिए जौनपुर आई। जैसे ही निकिता सिंघानिया के घर वालों को इसकी भनक लगी तो वो 11 दिसंबर की रात ही घर पर ताला लटकाकर अंधेरे में बाइक से कहीं चले गए। इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की बात की, लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

इसके बाद जब बेंगलुरु पुलिस की टीम शुक्रवार को जौनपुर पहुंची तो निकिता सिंघानिया के घर पर नोटिस लगवा दिया था। नोटिस में तीन दिन के अंदर बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था। हालांकि जब वो पेश नहीं हुए तो उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। ये भी सामने आया है कि आोरपी सिंघानिया फैमिली ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी, हालांकि इस पर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने बेडरूम के सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली। उन्होंने सुसाइड के वक्त जो टीर्शट पहनी थी, उस पर 'Justice Is Due' लिखा था। इससे पहले डेढ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में अतुल ने सुसाइड के लिए पत्नी, ससुरालवालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। उनकी शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी, जिससे उनका एक बच्चा था। शादी के दो साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, पिता की हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण तक के 9 केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए। अतुल ने आरोप लगाया कि इन मामलों को सेटल करने के लिए उनसे तीन करोड़ रुपये की डिमांड की थी।

अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अतुल के भाई बिकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) का केस दर्ज हुआ था।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy