Search

जेल से रिहा होते ही अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो कुछ हुआ उसके लिए…सॉरी

जेल से रिहा होते ही अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो कुछ हुआ उसके लिए…सॉरी

हैदराबाद।

हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को अभिनेता को अंतरिम बेल मिलने के बाद रिहा कर दिया गया। जेल से निकलते ही अभिनेता ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सॉरी बोलते हुए पीडि़ता के परिवार को लेकर बयान दिया है। दरअसल, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में आए थे। अपने फेवरेट स्टार को देखते ही उनके दर्शक बेकाबू हो गए और भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई थी। पीडि़ता के परिवार ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 13 दिसंबर को इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में पीडि़ता के परिवार ने अभिनेता को रिहा करने की मांग की थी।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ही लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने 50 हजार के पर्सनल बॉन्ड के तहत अंतरिम जमानत दे दी थी। मगर जेल अथॉरिटीज ने यह कहकर उन्हें शुक्रवार को रिहा नहीं किया कि कागजात उनके पास लेट पहुंचे थे। शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन जेल से बाहर हो गए और अब उन्होंने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। जेल से निकलते ही अल्लू अर्जुन ने बयान जारी करते हुए पीडि़ता के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं और उस घटना को लेकर माफी मांगी है।

अभिनेता ने कहा, मैं अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद करना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है। जैसे ही अल्लू अर्जुन को चंचलगुडा जेल भेजा गया, जेल के बाहर उनके चाहने वालों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उन्हें बाहर निकालने की डिमांड करने लगे थे। सेलिब्रिटीज भी अभिनेता के सपोर्ट में बोल पड़े थे।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy