इम्फाल,मणिपुर में कुकी समुदाय द्वारा सेना का रास्ता रोकने की कोशिश की गई , मणिपुर में लगभग 1 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं। हिंसा और विनाश के, यहां मूल आदिवासियो को ईसाई कुकियो से निरन्तर खतरा बना हुआ है। कुकी मूलतः अपराधिक और तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। और इन्हे चीन से हथियारों की सहायता के साथ धन भी प्राप्त है। इनकी इतनी हिम्मत है की सेना को भी दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। मणिपुर में काश्मीर से भी बदतर स्थिति है। यहां के मूल निवासी मैतेई है। जिन पर कुकियों द्वारा लगातार हिंसा अत्याचार के साथ पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो वीभत्स और क्रूर है। महिलाओं बच्चियों के साथ बलातकार हत्या आम है। और इनमे टकराव बना हुआ है
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *