छत्तीसगढ़, रायपुर ,,22 जनवरी को जहा पूरा भारत दीपावली जैसे माहौल में डूबा रहेगा राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की लय में, वहीं राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में विशेष जश्न में डूबने के लिए, विभिन्न कार्यक्रम अनेक स्थानों में आयोजित किया जा रहा है। उसमे चार चांद लगाने के लिए चर्चित कथा वाचक बागेश्वरधाम के पिठाधीसवर प.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम से धूम मचेगा जिसका माहौल आज कार्यक्रम स्थल पर बैठक में देखने मिला।

निर्धन कन्या विवाह रामकथा कार्यक्रम के दौरान आयोजको ने बताया लगभग 250 निर्धन कन्या का विवाह कराया जाएगा, जिसका पूरा ,खर्च , आयोजक समिति श्री हनुमान कथा आयोजन समिति वहन करेगी
सैनिकों का सम्मान इस कार्यक्रम में राज्य के शहीदों और उनके परिजनों का सम्मान किया जायेगा, जिसके लिए जिनको जानकारी है ऐसे लगभग 35 परिवारों को चुना गया है। और भी जानकारी होने पर उन्हे शामिल किया जाएगा।
धर्मांतरित लोगों की घर वापसी , घर वापसी कार्यक्रम को निरन्तर आगे बढ़ाते हुए स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठ के आचार्य प. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के इस कार्यक्रम में, 200परिवारों का घर वापसी किया जायेगा, जो मत धर्मांतरित हो चुके हैं।
प्रधान सम्पादक , पूरन सिंह
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *