छत्तीसगढ़, महासमुंद–जिले में पदस्थ खाद्य अधिकारी अजय कुमार यादव पर आखिर किसकी कृपा है कि भ्रष्टाचार की निरंतर शिकायतों के बाद और खबरों के आने के बाद भी इनका स्थानांतरण नहीं हो रहा है। कारण है कि भ्रष्टाचार में डूबे इस अधिकारी को सरकार और प्रशासन दोनों का वार हस्त प्राप्त है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की सरकार प्रशासन किसी का भी हो इस अधिकारी के द्वारा वसूली का एक मजबूत माध्यम महासमुंद में अपने आप को बना लिया गया है।
शिकायत और खबरों में आने के बाद भी इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया, वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होना मंत्री द्वारा और विभाग द्वारा इन पर अपनी कृपा प्राप्ति का ठोस प्रमाण है। भ्रष्टाचार में डूबे इस अधिकारी पर कार्यवाही न होने का कारण क्या है ।यह समाझ से पार है ।पर महासमुंद के राइस मिलर्स और खाद विभाग से संबंधित लोग भी उनके समर्थन में है ।इनका सामंजस्य जिले में तगड़ा बना हुआ है। वहीं विष्णु देव सरकार के भ्रष्टाचार मूुक्तशासन पर प्रश्न है। की क्या वजह है, की इंनकीजांच और कोई कार्यवाही नहीं हुई, बेधड़क जिले में पदस्थ है। वहीं भी कवर्धा जिले के बाद महासमुंद में भी चूहे भ्रष्टाचार के माध्यम को ढक्कने और बहाने के रूप में आरोपी है। जो खाद्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार के जांच का विषय है।
प्रधान संपादक –पूरन सिंह
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *