छत्तीसगढ़, राजधानी –राजधानी रायपुर के करबला पारा में निर्माणधीन मॉल जो सन एंड सन इंफ्रामेटिक के द्वारा बनाया जा रहा है। इस पर सरकारी आबादी पट्टे,मुख्यमंत्री पट्टा, रोड, नाली को कब्ज़ा कर लगभग 84000हजार वर्गफुट सरकारी भुमि पर शासकीय भ्रष्टाचार द्वारा कब्ज़ा करने पर जॉच की मांग उप मुख्यमंत्री अरुण साव से की गई है ।
बिल्डर से पीड़ित हैं पुर्व न्यायधीश निर्माणाधीन मॉल के सामने अंजू गुप्ता का मकान जमीन है। जिन पर दबाव पूर्वक बिल्डर बेचने के लिए हथकंडे अपना रहा है। और अंजू गुप्ता उनका परिवार अपना मकान जमीन बेचना नही चाहते, जिसके लिए बिल्डर द्वारा उनके मकान को रोज चोट पहुंचा कर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें 3 लोग रहते हैं। बिल्डर ने न्यायधीश के मकान की नाली पानी निकासी को बन्द कर दिया गया है। और भारी मशीनों के इस्तेमाल से घर भी क्रैक हो गया है। वहीं घर के नीव से लग के 10, सी 12 फुट गड्ढा खोद देने से, मकान कभी भी गिर सकता है।
भाई के हत्या साजिश का भी आरोप है बिल्डर पर , पुर्व न्यायधीश अंजू गुप्ता ने अपने भाई आनन्द गुप्ता की साजिश पूर्वक हत्या का भी आरोप लगाया है। चूंकि मृतक आनंद गुप्ता मुख्य आपत्ति कर्ता था, जिन्होंने अपने मकान जमीन को न बेचने के साथ बिल्डर द्वारा कब्ज़ा की गई भुमि की शिकायत की थी, जिन्हें फर्जी अपराध में जेल भेजा गया, न्यायालय द्वारा मामला राजस्व का होने से इन्हें अंजू गुप्ता और आनन्द गुप्ता को जमानत दे दिया गया। जिससे साजिश पर पानी फिर गया,, जमानत के दूसरे, दिन बाद हत्या कर दी गई, ऐसा आरोप आनन्द की बहन और पत्नी ने लगाया है।
आबादी पट्टा मुक्यमंत्री पट्टा में रोड, कब्ज़ा कर व्यावसायिक मॉल निर्माण , बिल्डर द्वारा शासकीय भूमि कब्ज़ा कर मॉल का निर्माण किया जा रहा है, जो भुमि की कीमत 200 करोड़ लगभग होगी, जिसमे 122 परिवारों को व्यवस्थापन शासकीय रूप से किया गया और उन्हे मकान दिया गया, उसको भी बिल्डर द्वारा कब्ज़ा कर निर्माण किया जा रहा है। जिसकी जांच हो,, यहां तक व्यवस्थापन में भी घोटाला है, जितने परिवार को व्यवस्थापन बताया जा रहा है। उतने परिवार वहा नही थे, यह एक भ्रष्टाचार है। जिसमे निगम पूर्ण रूप से शामिल है। यहां तक न्यायाधीष अंजू गुप्ता के 30 वर्षों से पाटने वाले टैक्स को आधा कर, आधे भाग में दुसरे का नाम दर्ज कर दिया और अंजू गुप्ता पर बिल्डर के पक्ष में दबाव बनाया जा रहा है। परेशान करने को, इनको जान मॉल का खतरा बना हुआ है।इन सब की जांच करवाई हो जिसके लिए, उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर मांग की है ।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *