Search

15 साल की गर्लफ्रेंड का खतरनाक कारनामा, सुनसान जगह पर नाबालिग EX-बॉयफ्रेंड को बुलाकर पिटवाया

15 साल की गर्लफ्रेंड का खतरनाक कारनामा, सुनसान जगह पर नाबालिग EX-बॉयफ्रेंड को बुलाकर पिटवाया

दुर्ग।

हाल ही में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, घटना दुर्ग जिले की है जहां एक 15 साल की गर्लफ्रेंड ने होने नाबालिग EX बॉयफ्रेंड को अपने दूसरे नाबालिग बॉयफ्रेंड से पिटवाया है। लड़की के लवर ने दोस्तों के साथ नाबालिग को बेसबॉल, बैट और लाठी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।

दरअसल, भिलाई की रहने वाली नाबालिग लड़की और कैंप 2 संतोषी पारा निवासी 17 साल के लड़के के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से काफी बातें करते और मिलते थे, लेकिन इसी बीच लड़की को दूसरे नाबालिग लड़के से भी प्यार हो गया।

इस बात की जानकारी पहले बॉयफ्रेंड को लग गई, तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। झगड़ा किया और गाली गलौज कर भगा दिया। लड़की ने यह बात अपने नए (दूसरे) बॉयफ्रेंड को बताई। इस पर दूसरे लड़के ने उसे पीटने का प्लान बनाया। उसने लड़की को कहा कि वह पहले बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाए।

लड़की ने पहले बॉयफ्रेंड को तीन दिन लगातार कॉल किया, उसे मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह उससे मिलने नहीं पहुंचा। इसके बाद लड़की ने 1 दिसंबर को शाम 6.30 बजे फिर से उसे फोन किया। कैंप 1 मस्जिद के पास बुलाया। लड़के का गुस्सा शांत हो चुका था, तो वह उससे मिलने पहुंच गया।

इस दौरान उस जगह पर लड़की का दूसरा बॉयफ्रेंड और उसके 4 अन्य दोस्त चाकू, लाठी, बेसबॉल बैट लेकर खड़े थे। दूसरे बॉयफ्रेंड ने आते ही लड़की के EX बॉयफ्रेंड को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके साथियों ने उसे गिराकर बुरी तरह पीटा और उसका वीडियो भी बनाया। रुतबा दिखाने के लिए वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक जिन लड़कों ने मारपीट की उसमें 2 नाबालिग और 3 बालिग शामिल थे। आरोपियों में गुरजीत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी कैंप 1 सुभाष चौक भिलाई, डिगेंद्र साहू उर्फ गुड्डू उम्र 21 वर्ष निवासी उड़िया मोहल्ला कैंप 1 और आसिफ शेख उम्र 21वर्ष निवासी घासीदास नगर जामुल शामिल हैं।

मारपीट में नाबालिग लड़के के सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य भागों में गहरी चोट आई है। सिर भी फट गया है। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज हुआ है। लेकिन उसके सिर और सीने में दर्द के चलते डॉक्टर ने उसे रायपुर रेफर करने की सलाह दी है।

भिलाई नगर के एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि लड़की और उसके परिजनों को थाने बुलाया गया, लेकिन परिजनों ने थाने में कहा कि लड़की का मामला है, वह इसमें नहीं पड़ना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में लड़की की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मुलाहिजा रिपोर्ट में गंभीर चोट आई तो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy