उड़ीसा –PTI को उड़ीसा दौरे के दौरान दिए अपने इंटरविव में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश की वर्तमान और पूर्व राजनीति पर खुल कर बात कही, वहीं उड़ीसा में भाजपा की सरकार बनने की भी बात कही, राज्य में कोई भी दमदार चेहरा न होते हुए, राज्य की जनता में बदलाव को लेकर उत्सुकता है। यह देश हो रहे राजनीति बदलाव का कारण है, और दावे से राज्य में इस बार भाजपा की सरकार बन रही है यह कहा।
देश का विपक्ष विध्वंसक और अराजक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा देश का विपक्ष दमदार और विषय का होना आवश्यक है। पर अफसोस वर्तमान में विपक्ष देश विरोधी अराजक और आतंकियों का पक्षधर है, देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।
भाजपा का पूरे देश के लिए समान दृष्टिकोण उन्होने राज्यवार भाजपा की नीति के बारे मे पूछने पर कहा हमारी विचारधारा पूरे देश के लिए समान है। सबका साथ सबका विकास, भाजपा किसी राज्य के लिए अलग विचार नही रखती।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *