Search

अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग पर गई तीन जाने…सड़क हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत

अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग पर गई तीन जाने…सड़क हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत

अम्बिकापुर

अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 मुख्यमार्ग में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पति-पत्नी एवं बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अभी तक मृत तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक सवार आगे चल रहे पिकअप के अचानक मुड़ने के कारण रांग साइड में आ गए और उन्हें सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना सीतापुर थानाक्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे सीतापुर की ओर से बाइक में सवार युवक अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ अंबिकापुर की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे 43 में मंगारी के पास बाइक के सामने जा रही पिकअप के चालक ने अचानक पिकअप को मोड़ दिया। बाइक चालक ने पिकअप से बचने की कोशिश की और रांग साइड में आ गया। अंबिकापुर से सीतापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे स्वराज माजदा मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। मिनी ट्रक के साथ तेज रफ्तार में हुई टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी एवं बच्चे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद माजदा ट्रक चालक ने गाड़ी रोकी एवं डायल 112 को सूचना दी। मौके पर सीतापुर पुलिस भी पहुंची। मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy