Search

अब मिथुन चक्रवर्ती को मिली पाकिस्तानी डॉन से धमकी, कहा- 'मांग ले माफी, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

अब मिथुन चक्रवर्ती को मिली पाकिस्तानी डॉन से धमकी, कहा- 'मांग ले माफी, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

नई दिल्ली।

काफी दिनों बॉलीवुड स्टार्स को धमकियाँ मिलने का सिलसिला चला आ रहा है, जहां सलमान खान को आये दिन लगातार धमकियां मिल ही रही हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को भी कुछ दिनों पहले धमकी मिली थी। अब हाल ही में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी मिली है। बता दें, मिथुन को पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी दी है और उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है। और यह भी कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनको पछताना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि मिथुन को धमकी दुबई से दी गई है।
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीते महीने वेस्ट बंगाल में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। वहीं, उनके खिलाफ FIR दर्ज भी की गई थी. मिथुन ने बोला था कि "एक नेता ने कहा था कि यहां की 70 फीसदी आबादी मुसलमान है। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर नदी में नहीं बहाएंगे लेकिन तुम्हारी जमीन में जरूर गाढ़ देंगे।

रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद पाकिस्तान डॉन ने उनको धमकी दी है। उनसे कहा है कि - "मिथुन साहब मेरी आपको सलाह है कि 10-15 दिनों में वीडियो जारी कर माफी मांग लो, यही बेहतर है और ऐसा करना बनता भी है। आपने दिल दुखाया है। आपको दूसरी मजहबों के लोगों ने जितना प्यार किया है, उतनी इज्जत मुसलमानों ने भी दी है। इस उम्र में आपको बकवास नहीं करना चाहिए। बाद में पछताना पड़ता है

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy