कोरबा।
जिले के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम अमझर में बीती रात अपने ससुराल जा रहे एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एवं वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही करने के पश्चात् मृतक के शव को पीएम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान भिजवाया जहां आज सुबह पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वन विभाग की ओर से मृतक की पत्नी को तत्कालिक सहायता राशि रूपए 25 हजार उपलब्ध करा दी गई है। हिंसक भालू के क्षेत्र में होने से ग्रामीण दहशत में हैं।जानकारी के अनुसार भालू के हमले की यह घटना बीती रात 8.30 बजे के लगभग घटित हुई। बताया जाता है कि अमझर निवासी लल्लू पिता हरिलाल उम्र 55 वर्ष का गांव के दूसरे मोहल्ले में ससुराल स्थित है। वह अपने घर से निकलकर ससुराल जा रहा था तभी पुल के पास छिपकर बैठे भालू ने हमला कर सिर का काफी हिस्सा नोंच लिया। जिसके कारण अत्यधिक रक्तश्राव होने से उसकी मौके पर तत्काल मौत हो गई। पुल के समीप से गुजर रहे लोगों ने घटना को देखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने तत्काल वन विभाग एवं पसान पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही करने के साथ मृतक के शव को रात्रि में ही पीएम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। आज सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरपंच, थाना प्रभारी एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में अकलिया बाई को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दे दी है। पसान रेंजर रामनिवास दहायते ने बताया कि वन्य प्राणी के हमले में जनहानि पर विभाग की ओर से 6 लाख मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है, सो पांच लाख 75 हजार रुपए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद दिया जाएगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *