Search

एसडीएम ने जांच के बाद जमीन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर दी, देखे किन जमीनों में की गई हेराफेरी…खसरा नम्बर

एसडीएम ने जांच के बाद जमीन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर दी, देखे किन जमीनों में की गई हेराफेरी…खसरा नम्बर

कोरबा: पटवारी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर से सांठगांठ कर जमीन फर्जीवाड़े के गंभीर प्रकरण में सख्त कदम उठाए जा रहे है, एसडीएम ने जांच के बाद जमीन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर दी है।जमीनों की हेराफेरी में शामिल भू-माफियाओं पर अब एफआईआर की तलवार लटकी है।

इन जमीनों में की गई हेरा फेरी

जानकारी के अनुसार निम्न जमीनों में हेराफेरी की गई है और शिकायत के बाद सूक्ष्म जांच की गई थी। इसके अलावा अन्य कई जमीनों में हेराफेरी की शिकायत प्रशासन के पास पहुंची है।

निम्न जमीनों में हेराफेरी की बात सामने आई है।
(1) खसरा नम्बर 302 का बंटाकन ख.नं. 302/21/घ/1 रकबा 0.008 हे. एवं खसरा नम्बर 302/21/घ/2 रकबा 0.040 हे. मेन्युवल खसरा पंचसाला वर्ष 2004-05 से वर्ष 2008-09 में दर्ज है। जिसका खसरा पंचसाला वर्ष 2009-10 से वर्ष 2012-13 में पांच बंटाकन होकर खसरा नम्बर 302/21/घ/1 रकबा 0.008 हे. ख0नं0-302/21/घ/2 रकबा 0.040 हे. खसरा नम्बर 302/21/घ/3 रकबा 0.028 हे. ख0नं0-302/21/घ/4 रकबा 0.073 हे. ख0नं0-302/21/ड रकबा 0.032 हे० कुल रकबा 0.181 हे0 है। कुटरचना कर राजस्व रिकार्ड में रकबा बढ़ाया गया जो की वर्ष 2004-05 से वर्ष 2008-09 में दर्ज रकबा से 0.133 हे. अधिक दर्ज हो गया है। वर्तमान कम्प्यूटर ऑनलाईन अभिलेख में खसरा नम्बर 302/21/घ/1 रकबा 0.004 हे०, ख0नं0- 302/21/घ/2 रकबा 0.040 हे०, ख0नं0-302/घ/3 रकबा 0.028 हे०, ख0नं0- 302/21/ड रकबा 0.032 हे0 कुल रकबा 0.108 हे० दर्ज है। तक खसरा नम्बर (302/21/घ/4 कम्प्युटर ऑनलाईन अभिलेख में दर्ज नहीं है।) ख0नं0- 302/21/घ से 302/21/घ/3, 302/21/घ/3, 302/21/घ/4, 302/21/घ/3, 302/21/ड. बिना किसी आदेश के दर्ज हुआ है, जो कि कुटरचना पूर्ण निर्मित किया जाना प्रतीत हो रहा है एवं विधि-विरूद्ध है। (2) खसरा नम्बर 348 का बटांकन 348/4 रकबा 0.093 हे० भूमि भू-स्वामी छ०ग० विद्युत मण्डल के नाम पर होना पाया गया.

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy