Search

ग्राम बेलरगांव में शोकाकुल परिवार से मिले छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु

ग्राम बेलरगांव में शोकाकुल परिवार से मिले छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु

नगरी। 

धमतरी जिला यादव समाज के अंतर्गत नगरी ब्लाक के सिहावा क्षेत्र ग्राम बेलरगाँव की घटना है। यादव समाज की दो सगी बेटी के साथ एक आदिवासी बेटी  बेलरगांव के भूखर्रा तालाब में नहाने गये हुए थे,तभी अचानक एक बच्ची डूब गई और फिर उसे डूबते देखकर उसे बचाने गये दोनों बच्ची भी डूब गई,तभी वहां उसी रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने मोहल्लेवासी व परिजन को सूचना दी और तालाब के पास पहुंचे मासूम मृतका काजल यादव पिता धन्नू राम यादव 14,वर्ष यामिनी यादव पिता धन्नू राम यादव18 वर्ष और सेविका कोर्राम पिता सुरेश कुमार कोर्राम 14 वर्ष 2 सगी बहनों समेत 3 नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत होने की जानकारी प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष सर्व यादव समाज रमेश यदु के साथ जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यादव समाज जिला धमतरी सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र की युवा अध्यक्ष डी.के यादव चंद्रभान यादव सचिव कोसरिया समाज सिहावा क्षेत्र, राम सिंग यादव, गणपत यादव, उमेश नेताम, रवि यादव के नेतृत्व में सर्व यादव  पदाधिकारी ने नम आंखों से तीन मृत बेटियों के माता पिता घर बेलरगांव पहुंचकर शोक श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।

यादव समाज ने शोकाकुल परिवार के दादी मां मैना बाई यादव महेश्वरी यादव मां धनु यादव पिता , दादी मां बरतनीन कोर्राम मां दिनेश्वरी कोर्राम,से चर्चा के माध्यम से घटना के
संबंध में विशेष जानकारी ली ,जानकारी प्राप्त होने पर समाज पदाधिकारी ने कहा यहा बेटी सिर्फ आपके परिवार के ही नहीं बल्कि पूरे सर्व समाज की बेटी थी जो भरे लक्ष्मी पूजा त्यौहार को छोड़कर हमारे बीच नहीं रहना समाज एवं पूरे क्षेत्र वासियों को दुःख पीड़ा हुआ है ,
यादव समाज के पदाधिकारीयों ने शासन  प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने व कारवाही करवाने की मांग को अवगत कराया ,शोक श्रद्धांजलि में उपस्थित यादव समाज के पदाधिकारी शोक श्रद्धांजलि देने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy