कोरबा।
कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। यहां के पसान रेंज में 50 की संख्या में हाथी सक्रिय है। हाथियों का यह दल रविवार को रेंज अंतर्गत तनेरा के जंगल में विचरण कर रहे थे लेकिन रात होते ही मूवमेंट किया और आगे बढक़र सुखरीताल नामक गांव पहुंच गया। रात भर खेतों में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल जंगल पहुंचा और वहां डेरा डाल दिया।
हाथियों के सुखरीताल पहुंचने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं वहीं सुखरीताल व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। बीएफओ सुरेश यादव ने बताया कि हाथियों का यह दल अभी जंगल में विश्राम कर रहा है। शाम को फिर मूवमेंट होने की संभावना है। इसे देखते हुए विभाग काफी सतर्क हो गया है। हाथियों के उत्पात को रोकने तथा रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश न करने देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। हालांकि हाथियों ने बीती रात किसानों के खेतों में लगे फसलों को पूरी तरह रौंदकर क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे संबंधितों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के क्षेत्र से जाने के बाद नुकसानी का आंकलन किया जाएगा और रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर पीडि़तों को मुआवजा राशि देने का प्रबंध विभाग द्वारा किया जाएगा। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *