सरगुजा। सरगुजा जिले के तेलाइधार में मंगलवार को धान की थ्रेसिंग के दौरान एक ग्रामीण युवक धान के साथ मशीन के अंदर घुस गया। जब तक थ्रेसर को बंद किया जाता, उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और युवक की मौत हो गई। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुटुकेला, तेलाइधार निवासी किसान मुकेश बैगा के खलिहान में मंगलवार को थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई की जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे गांव का युवक महेश्वर उर्फ मजाना (40) नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। उसने थ्रेसिंग कर रहे मजदूरों से कहा कि मैं बताता हूं, थ्रेसिंग कैसे की जाती है। महेश्वर उर्फ मजाना धान से लोड ट्रैक्टर की ट्रॉली पर चढ़ गया और मशीन से सटकर खड़ा हो गया। उसने ट्रॉली से धान की फसल को मशीन में डाल रहा था।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *