नईदिल्ली। पीएम मोदी ने अपने पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वो अपने पास रखे हैं.
मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है. अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय तो नितिन गडकरी को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्ट्री दी गई है. इसके साथ ही एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय दिया गया है. वही मनोहर लाल खट्टर को शहरी और ऊर्जा विकास मंत्रालय दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय, जीतन माँझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सर्वानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्री, चिराग पासवान को मिला खेल मंत्रालय, सी आर पाटिल, जल और शक्ति मंत्री, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय गजेंद्र शेखावत, राम मोहन को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, धर्मेन्द्र प्रधान शिक्षामंत्रालय, अन्नपूर्णा देवी को महिला बाल विकास मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मिली, शांतनु ठाकुर को शिपिंग का राज्य मंत्री बनाया गया, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण, रवनीत बिट्टू को अल्पसंख्यक का राज्य मंत्री और एचडी कुमारस्वामी को हैवी इंडस्ट्रीज का मंत्रालय सौंपा, अश्विनी वैष्णव को रेल, सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही मनसुख मंडाविया को श्रम मंत्रालय और किरेन रिजिजू को संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
