Search

मैं खुद को सक्षम नहीं पा रहा, यह कहते ही कुर्सी छोडक़र चले गए सभापति जगदीप धनखड़

मैं खुद को सक्षम नहीं पा रहा, यह कहते ही कुर्सी छोडक़र चले गए सभापति जगदीप धनखड़

नईदिल्ली  ।

संसद में आज कई बिल पेश किए जाने हैं, जिसमें से वक्फ एक्ट में संसोधन काफी चर्चित विषय है। इस बीच आज राज्यसभा में महिला रेसलर विनेश फोगाट का मामला जैसे ही उठा, संसद में हंगामा मच गया। विपक्ष ने कई सवाल उठाए, जिससे सभापति जगदीप धनखड़ काफी नाराज हो गए। सभापति धनखड़ ने आगे कहा कि पूरा देश विनेश फोगाट के साथ है। उन्होंने कहा कि हर कोई इस घटना पर दुखी है, पीएम और मैंने भी इस पर बयान दिया है, लेकिन इस पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बात पर विपक्ष ने सदन से वाकऑउट कर दिया।संसद में विपक्ष ने आज भी विनेश के मुद्दे को उठाया। इस बीच विपक्ष के विरोध पर हंगामा हो गया। खडग़े ने कहा कि हमें कारण जानना है कि आखिर क्या ऐसा हुआ कि एकदम से विनेश को बाहर किया गया और हमने कुछ नहीं किया। खरगे के सवाल के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रेन को चिलाकर विरोध किया। इस बात से धनखड़ काफी नाराज हो गए। धनखड़ ने कहा कि सदन में सभापति को चुनौती दी गई है और मेरे साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। धनखड़ ने कहा कि मैं कुछ समय के लिए यहां बैठने के लिए खुद को सक्षम नहीं पा रहा हूं।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy