Search

ये रही भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सेडान, CNG वर्जन के साथ मिलेगी 33.73km/kg की माइलेज

ये रही भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सेडान, CNG वर्जन के साथ मिलेगी 33.73km/kg की माइलेज

नई दिल्ली।

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि कार का CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा।

साथ साथ ही खास बात ये है कि हाल ही में कार का ग्लोबल NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया था, जहां उसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह कंपनी की पहली कार है जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और भारतीय बाजार में भी पहली 5-स्टार रेटेड सेडान है।

फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हेचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है। कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

कीमत 6.79 लाख रुपए से शुरू सेडान को 4 वैरिएंट- LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में ही मार्केट में उतारा गया है। अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट ZXI पेट्रोल CNG में 9.84 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमत सिर्फ 2024 के आखिर तक मान्य है।

मारुति डिजायर को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर लिया जा सकता है, जिसकी किस्त 18,248 रुपए प्रति महीने से शुरू होती है। इसमें रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। ये सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy