Search

वेलकम इलाके में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 50 राउंड चली गोलियां, एक लडक़ी घायल

वेलकम इलाके में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 50 राउंड चली गोलियां, एक लडक़ी घायल

नई दिल्ली।

वेलकम इलाके में शनिवार शाम को रुपयों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष ने गली में ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घर की बालकनी से झगड़ा देख रही एक युवती के कंधे में गोली जा लगी। गंभीर हालत में इफरा (22) को पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि 50 से अधिक राउंड गोलियां चली हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मौके से 17 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। वेलकम थाना ने मौके से सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। फुटेज से फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है। चार लोगों को हिरासत में लिया है।
इफरा अपने परिवार के साथ वेलकम राजा मार्केट में रहती है। परिवार में पिता व कई सदस्य हैं। परिवार ने बताया कि शाम के वक्त गली में झगडऩे की आवाज आई। इफरा बालकनी पर गई तो देखा दो पक्ष आपस में झगड़ रहे हैं। अचानक से कई लोगों ने पिस्टल निकाली और हवा में ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy