Search

शव छोडक़र लौट रही एंबुलेंस पलटी, चार जख्मी

शव छोडक़र लौट रही एंबुलेंस पलटी, चार जख्मी

कोरबा।

पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत रावा में एक एंबुलेंस पुल से नीचे जा गिरी। घटना में चार लोग घायल हो गए। इनमें दो की स्थिति खतरे में बताई जा रही है। पीडि़तों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जटगा चौकी प्रभारी डी.नेटी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस राजस्थान प्रदेश की बताई जा रही है। जयपुर में नियोजित एक व्यक्ति की हाल में मौत हो गई थी जिसके बाद औपचारिकताओं के साथ मृतक का शव बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। शव छोडऩे के बाद एंबुलेंस जटगा-अमरकंटक मार्ग से राजस्थान जा रही थी। उसमें वाहन चालक सहित तीन सहयोगी मौजूद थे। रावा के पास यह एंबुलेंस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हादसे का शिकार हुई है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में रेस्क्यू और अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy