जांजगीर-चांपा ।
कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त उपरांत उनके पेंशन भुगतान आदेश एवं मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपदान भुगतान आदेश प्रदाय किये जाने की पहल की गई है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने माह अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 14 कर्मचारियों में से 08 प्रकरण तैयार कर, संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर को प्रेषित किये जाने पर 04 प्रकरण स्वीकृत किया गया। शेष प्रकरणों पर स्वीकृति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि प्रकरण स्वीकृत होने पर अन्नपूर्णा शुक्ला कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी, उषा बाई जगत कार्यालय प्राचार्य शास.उ.मा.वि. बोड़सरा एवं विष्णु बहादुर थापा, सेनानी 11 वीं वाहिनी छ.ग.स.ब. जांजगीर को कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा नीम के पौधे एवं साल से सम्मानित करते हुये पेंशन भुगतान आदेश, मृत्यु सह उपादान भुगतान आदेश एवं पेंशन परिचय पत्र प्रदाय किया गया। साथ ही प्रदाय किये गये पौधे की देखभाल करने की भी जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जांजगीर डॉ. रूपेश कुमार पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, कमल कुर्रे, रामाधीन साहू, महेन्द्र पाठक, रामगोपाल यादव सभी कोषालय स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *