Search

हाथी ने मकान को किया क्षतिग्रस्त, उत्पात देखकर भागे ग्रामीण

हाथी ने मकान को किया क्षतिग्रस्त, उत्पात देखकर भागे ग्रामीण

कोरबा

कोरबा में झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी देर रात गांव में घुस आया और एक मकान पर कब्जा कर लिया। हाथी बाड़ी को रौंदते हुए काफी देर तक घर के आसपास घूमता रहा। घर वालों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

घटना कटघोरा वन मंडल के ऐतमानगर रेंज के बंजारी गांव की है। गांव में हाथी को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि गांव के पास जंगल में 20 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का झुंड काफी लंबे समय से इस इलाके में विचरण कर रहा है, जिस वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाथी पहले जंगल में ही रहते थे लेकिन अब कभी सड़क पर तो कभी गांव तक पहुंच जा रहे हैं।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy