छत्तीसगढ़, रायपुर , छत्तीसगढ़ के चर्चित महा आबकारी घोटाला जो 2हजार 2 सौ करोड़ से भी ऊपर का है। जिसमे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता के मद्देनजर आज प्रवर्तन डिपार्टमेंट E.D.ने रायपुर जिला न्यायालय में पेश कर 7 दिन के लिए अपने रिमांड पर लिया।
गिरफ्तारी की वजह ED के अफसरों को पूछताछ में सहयोग न करते हुए गुमराह करना, गोलमोल जवाब देना, और ED जांच के दौरान घर पर मिले साक्ष्यों को नकारना, और ईडी से और समय की मांग करना है। अपनी संपति की पूरी जानकारी न देते हुए गोलमोल जवाब देना,जिसकी पूछताछ के लिए पूछताछ के लिए ईडी ने कोर्ट में पेश कर 7दिनों के लिए अपने रिमांड में लिया।
10, से ऊपर हैं गिरफ़्तार हजारों करोड़ के इस घोटाले में दर्जन भर आरोपी IAS अनिल टुटेजा, तत्कालीन MD ए. पी. त्रिपाठी , अनवर ढेबर , अरविंद सिंह, सुनील दत्त, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, दिलीप पांडे, दीपक द्वारि, अनुराग द्विवेदी, विकास अग्रवाल पहले से ही गिरफ़्तार हैं।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *