जांजगीर-चाम्पा।
जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित तुलसी भवन इंडोर स्टेडियम में कहरा समाज का बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी रविवार को किया जा रहा हैं। मैच प्रारंभ सुबह 10 से किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये मेडल एवं कप, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये, बेस्ट शॉटर एक हजार एक रुपये, बेस्ट डिफेस्टर कप एवं मेडल व एक हजार एक रुपये रखा गया हैं। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति में प्रतियोगिता में नियम एवं शर्ते रखा हैं जिसमें सामाजिक व्यक्ति ही इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है, इंडोर स्टेडियम में नान मार्किंग शूज के द्वारा खेला जायेगा। खेल मविस 350 नायलोन शटल से खेला जायेगा। विवाद की स्थिति में एम्पायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा अग्रिम रजिस्टेशन अनिवार्य होगा 11 जनवरी तक किया जायेगा। खिलाड़ी समय का विशेष ध्यान देवे अन्यथा वाक ओव्हर दे दिया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयोजन समिति के राजेश कटकवार, सुरेश कहरा (बाहुबली), लक्ष्मी कहरा, भगवती प्रसाद कटकवार से संपर्क किया जा सकता है।