Search

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी का पत्रकारों के साथ "एक मुलाकात - एक संवाद

 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने रविवार को राजधानी के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकारों के साथ "एक मुलाकात - एक संवाद" के तहत सौजन्य भेंट की।
एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में भारी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक लोकप्रियता अर्जित मासिक प्रसारण "मन की बात" की 118वीं कड़ी सुनने के बाद श्री देव ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक चर्चा की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने इस मौके पर पिछले एक वर्ष के दायित्व-काल में लोकसभा चुनाव, रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा को मिली सफलता का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के कुशल मार्गदर्शन व रणनीतिक संचालन के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनकी सरकार, पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों-विधायकों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के अनथक परिश्रम को देते हुए मीडिया जगत के सहयोग के लिए आभार माना। श्री देव ने विगत सितम्बर से शुरू हुए संगठन महापर्व के तहत सदस्यता अभियान से लेकर बूथ, मंडल, जिला के बाद प्रदेश इकाई के संगठन चुनावों के निर्विघ्न व सर्वप्रथम पूर्ण होने का चर्चा भी की। श्री देव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है और यहाँ 1 जनवरी से लेकर 31 दिसम्बर तक सतत संगठनात्मक कार्यक्रम चलते रहते हैं। वर्तमान में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "संविधान गौरव अभियान" और आगामी दिनों में शुरू होने वाले "पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्देय अटलबिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष" का जिक्र भी श्री देव ने किया और कहा कि आगामी निकट भविष्य में होने जा रहे नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में भी पार्टी "पंचायत से पार्लियामेंट तक" का लक्ष्य लेकर जनता के बीच जाएगी और प्रधानमंत्री श्री मोदी की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री साय की प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराएगी। श्री देव ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की जनता-जनार्दन का वही अटूट विश्वास हम फिर अर्जित करेंगे, जो पिछले विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा के प्रति व्यक्त हुआ है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने इस अवसर पर पत्रकारों के गैर राजनीतिक सवालों के रोचक जवाब देते हुए अपने छात्र संघ अध्यक्ष से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक की जीवन यात्रा के अनछुए पहलुओं का जिक्र किया। श्री देव ने सवालों के जवाब देते हुए भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों के विकास कार्यों का बार-बार उल्लेख करते हुए बस्तर में लौट रही शांति और पर्यटन की सतत बढ़ रही संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। श्री देव ने मीडिया जगत से अनौपचारिक चर्चा के इस क्रम को नियमित करने का भरोसा भी दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक अभिलाष पांडेय, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित प्रदेश भाजपा नेताओं का समूह उपस्थित रहा।

UB News

UB News

Hi, I’m Annalise Quitzon, Your Blogging Journey Guide 🖋️. Writing, one blog post at a time, to inspire, inform, and ignite your curiosity. Join me as we explore the world through words and embark on a limitless adventure of knowledge and creativity. Let’s bring your thoughts to life on these digital pages. 🌟 #BloggingAdventures

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy