Search

केन्द्रीय जेल रायपुर में राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता संगोष्ठी एवं जेल परिसर के सफाई अभियान के लिए श्रमदान

केन्द्रीय जेल रायपुर में राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता संगोष्ठी एवं जेल परिसर के सफाई अभियान के लिए श्रमदान
रायपुर ।
केन्द्रीय जेल रायपुर में 13 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार के गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा जनसामान्य को लाभान्वित करने के उददेश्य से विभिन्न जनहितकारी योजनाओं एवं गतिविधियों का क्रियान्वयन किया गया है। इसके अन्तर्गत जेल विभाग को जेल साफ-सफाई हेतु संगोष्ठी तथा जेल के आंतरिक एवं बाह्य परिसर के साफ-सफाई हेतु श्रमदान का आयोजन किये जाने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय जेल रायपुर को राज्य की "क्लीन जेल- रायपुर जेल" बनाये जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। कार्ययोजना के तहत् जेल में स्वच्छता हेतु जेल, जिला प्रशासन एवं नगर निगम रायपुर के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

राज्य सरकार के गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अन्तर्गत बंदियों के मध्य संगोष्ठी का आयोजन जेल सभा भवन में किया गया। संगोष्ठी में लगभग 30 बंदियों ने भाग लिया तथा स्वच्छता के संबंध में अपने विचार रखें। बंदियों के मध्य शौच के बाद हाथों की सफाई तथा बिस्तर, कपड़ों, शरीर के अंगो की साफ-सफाई कर किस प्रकार से बीमारियों से बचा जा सकता है। इस पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में किये गये चर्चा के परिणामस्वरूप बंदियों द्वारा साफ-सफाई करने तथा अन्य बंदियो को भी जागरूक करने का प्रण लिया गया। इसी प्रकार जेल के आंतरिक एवं बाह्य परिसर के साफ-सफाई हेतु जेल सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया तथा जेल परिसर की नियमित साफ-सफाई का प्रण लिया गया। कार्यक्रम का उददेश्य "स्वच्छता ही सेवा है" का संदेश देना व बंदियों को स्वच्छता के लिये प्रेरित करना है।

3 attachments • Scanned by Gmail
Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy