नई दिल्ली।
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहर लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने हैं।
मगर एक ओर जहां टूर्नामेंट सिर पर आ गया है, वहीं दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि अभी भी पाकिस्तान में तीनों स्टेडियम में काम चल रहा है। यानी तीनों स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार इन पर नजरें बनाए हुए हैं।
इसी बीच बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि पाकिस्तान ने स्टेडियम तैयार कर ICC को सौंपने की तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बढ़ाकर 26 जनवरी कर दी है। ऐसे में एक तरह जहां टूर्नामेंट सिर पर है, वहीं पाकिस्तान तारीख पर तारीख कर रहा है।