Search

पाकिस्तान द्वारा चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर फिर लग सकता है 'ग्रहण', ICC ने दी नई डेडलाइन

पाकिस्तान द्वारा चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर फिर लग सकता है 'ग्रहण', ICC ने दी नई डेडलाइन

नई दिल्ली।

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहर लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने हैं।

मगर एक ओर जहां टूर्नामेंट सिर पर आ गया है, वहीं दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि अभी भी पाकिस्तान में तीनों स्टेडियम में काम चल रहा है। यानी तीनों  स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार इन पर नजरें बनाए हुए हैं।

इसी बीच बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि पाकिस्तान ने स्टेडियम तैयार कर ICC को सौंपने की तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बढ़ाकर 26 जनवरी कर दी है। ऐसे में एक तरह जहां टूर्नामेंट सिर पर है, वहीं पाकिस्तान तारीख पर तारीख कर रहा है।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की गई है। पूरे स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं। 480 LED लाइट्स लगाए गए हैं। अगले हफ्ते तक दो डिजिटल रीप्ले स्क्रीन्स भी लग जाएंगे। पीसीबी के मुताबिक, यह स्टेडियम जनवरी के आखिरी हफ्ते तक तैयार हो जाएगा।

स्टेडियम तैयार करने की जिम्मेदारी मेजबान बोर्ड की है, जबकि पिच भी उनके द्वारा ही काम किया जाना है। यदि कोई जरूरत होती है, तो उस स्थिति में ICC मैनेजर इस पर ध्यान देंगे। जबकि ICC का सपोर्ट पीरियड (दखल) 12 जनवरी से शुरू होगा।

आगे देखा जाएगा कि होता क्या है। जहां तक स्टेडियम निर्माण का सवाल है और यह अपने सही समय पर पूरा नहीं हो पाता है, तो दूसरा विकल्प हमेशा ही मौजूद रहता है। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी कोई कमेंट करना सही नहीं होगा।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy