नई दिल्ली –पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ़ आम आदमी सड़को में है।

बदहाली और भुखमरी में जी रहे पाकिस्तान के सामने अस्तित्व का तो संकट है ही,pok में बगावत ने उसकी नीद हर ली, पीओके के लोग पाकिस्तान से मिलने वाले अनाज में कटौती, और मूल्य वृद्धि को लेकर आक्रोश के साथ पाकिस्तान का विरोध किया और पाकिस्तान से अलग होने के संकेत दिए।
भारत में मिलने के लगे नारे नागरिकों ने भारत में विलय के नारे लगाए और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया, पीओके में अभी 400रु में प्रति किलो गेहूं मिल रहा है। जो पाकिस्तान से सब्सिडी में आता था वो अब सब्सिडी खत्म होने से लोग परेशान हैं, वही गेहूं की आपूर्ति भी नहीं है। क्यूंकि पाकिस्तान में ही अनाज के लिए मारा मारी है तो पीओके में कैसे भेजेगा।
हरक्यूलिस उतरा कारगिल में तो नींद उड़ी , भारत का सबसे बड़ा मॉल वाहक विमान अति दुर्गम कारगिल में सफलता पूर्वक उतर गया, यह विस्व के लिए भी आश्चर्य है। वहीं चीन भी हरक्यूलिस के उतरने से चिंतित हो गया है

धमाके दार खबर हो सकती है वर्तमान स्थिति में पाकिस्तान की भुखमरी के साथ राजनितिक अस्थिरता के चलते विश्व पटल पर पाक अलग थलग और कमजोर के साथ कर्ज़ में डूबा देश है, और चीन का प्रभुत्व है। युद्ध की स्थिती ही नहीं है। तो यह भारत के लिए सुनहरा पल है , जिसमे वैश्विक समर्थम भी भारत के पक्ष में है 2024 चुनाव पीओके पर कब्जे के साथ, जीतने का इरादा मोदी सरकार के लिए एक जश्न से कम नहीं होगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *