Search

पुरेन्द्र हुआ अब आत्मनिर्भर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मिली बैटरी चलित ट्रायसायकल

पुरेन्द्र हुआ अब आत्मनिर्भर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मिली बैटरी चलित ट्रायसायकल

रायपुर ।

जशपुर जिला के ग्राम मयुरचुन्दी निवासी  पुरेन्द्र एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। ईलाज के दौरान एक पैर काटना पड़ा था, दूसरे पैर में रॉड डालकर ऑपरेशन किया गया। जिसकी वजह से वे चलने फिरने में असमर्थ है। कहीं जाने के लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। पुरेन्द्र ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन दिया। आज उन्हें मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उन्हें बैटरी चलित ट्राय सायकल प्रदान किया गया। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल की वजह से अब मैं आत्मनिर्भर हो गया हूं। मुझे दूसरे पर निर्भर रहने की अब आवश्यकता नही। उन्होंने मुख्यमंत्री  साय को आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  साय के गृह निवास बगिया में उनके द्वारा स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनसुविधाओं और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। कैंप का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy