सगरौली।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गांव बड़ोखर में एक घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक से शनिवार रात चार युवकों के शव मिले। तीन मृतकों की पहचान हो गई है। फौरी तौर पर सामूहिक हत्या की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि चारों युवकों को नव वर्ष की पार्टी करते देखा गया था। मृतकों में एक उस मकान मालिक का पुत्र भी है, जिसके पीछे सेप्टिक टैंक है। मकान उन्होंने किराए पर दे रखा था और खुद परिवार के साथ दूसरी जगह रह रहे थे। मकान मालकिन के मुताबिक उनका पुत्र एक जनवरी को तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। इनमें से दो युवकों को वह नहीं जानतीं। पार्टी मनाने के बाद से ही चारों गायब थे। शनिवार शाम एक ग्रामीण को टैंक से बदबू महसूस हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। टैंक के पास पुलिस को एक कार भी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *