जांजगीर-चांपा।
कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस) से 10 दिसम्बर (मानव अधिकार दिवस) तक 16 दिवसीय लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि जिसमें विद्यालय के प्राचार्यों, प्रधान पाठकों से बच्चों के सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक सुरक्षा के उपाय हेतु संवेदीकरण प्रशिक्षण जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा प्रदान किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के बच्चों को उनके अधिकारों के प्रभावी संरक्षण हेतु किशोर न्याय अधिनियम (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 संशोधित अधिनियम 2021 नियम 2016 संशोधित नियम 2022 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम 1986 पर संवेदीकरण प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में जिला बाल संरक्षण इकाई से कुलदीप कुमार चौहान आउटरीच वर्कर निर्भय सिंह समन्वयक, भूपेश कश्यप टीम मेम्बर चाइल्ड लाइन महिला एंव बाल विकास विद्यालय के प्राचार्य, स्कूल स्टाफ व बच्चें अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *