Search

आज IPL 2025 मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश, खिलाड़ी बनेंगे करोड़पति, जाने सभी टीमों का प्लान

आज IPL 2025 मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश, खिलाड़ी बनेंगे करोड़पति, जाने सभी टीमों का प्लान

नई दिल्ली। 

IPL 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है। यह लगातार दूसरा साल है, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है। आईपीएल की पिछली नीलामी दुबई में हुई थी। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी इस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है। चलिए जानते इस मेगा नीलामी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

इस बार मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी भी हैं। एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं। हालांकि सभी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं।

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी दोनों ही दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी। यह आईपीएल के इतिहास की 18वीं नीलामी है। मेगा नीलामी का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा। वहीं Jio Cinema ऐप और उसकी वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में होगी।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy