Search

कस्तूरी में हुआ महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी का भव्य स्वागत

कस्तूरी में हुआ महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी का भव्य स्वागत

सुकमा।

शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी अपने ग्रह विकासखण्ड छिंदगढ़ के ग्राम कस्तूरी पहुंची अपने गाँव में अपनी बेटी को छत्तीसगढ़ शासन में राज्य महिला आयोग सदस्य के रूप में देखकर ग्रामवासी बेहद खुश हुए व उन्होंने दीपिका का अभूतपूर्व स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की उपस्थित अधिक रही, दीपिका ने उनके साथ महिला आयोग के कार्यों को साझा करते हुए समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध से सचेत रहने हेतु अपील किया व अगर कोई महिला किसी प्रकार की दुर्घटना की शिकार होती है. तो सादे कागज में महिला आयोग को शिकायत पत्र देने को कहा व उन्हें विस्वास दिलाया कि आयोग के माध्यम से उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा।

 

फूलमाला तिलक कर किया स्वागत

अपनी बेटी को अपने समक्ष महिला आयोग की सदस्य के रूप में देखकर उपस्थित महिलाओं ने दीपिका का तिलक लगाकर व फूल माला से स्वागत किया तो वहीं दीपिका ने भी कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

 

प्राप्त आवेदन पर होगी कार्यवाही 

दीपिका ने बताया की आज कार्यक्रम के दौरान  मुझे जन समस्याओं के कई आवेदन मिले हैँ जिन पर कलेक्टर सुकमा से बात कर उचित कार्यवाही करवाउंगी व जो प्रदेश सरकार के लायक होंगे उन्हें मुख्यमंत्री जी से मिलकर अवगत करा कर उनका भी निदान करवाउंगी

महिला सुरक्षा कर्मियों का करवाया सम्मान 

दीपिका ने सुबह से ही उनकी सुरक्षा में लगी महिला कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सम्मान भी उपस्थित ग्रामीणों से करवाया उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है इसलिए जो भी महिला मजबूती से अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैँ उनका विशेष सम्मान होना चाहिए।

Uditbharatnews News

Uditbharatnews News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy